Aaye Hai Dar Pe Tere – Khesari Lal Yadav
Singer | Khesari Lal Yadav |
Music | Chhotu Rawat |
Song Writer | Aashutosh Tiwari |
Aaye Hai Dar Pe Tere Lyrics
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
अब तो खबर ले मईया बिगड़ी बनादे मेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
तुभी निराली तेरी महिमा निराली
दर से तेरे कोई जाये न खाली
दर से तेरे कोई जाये न खाली
दर से तेरे कोई जाये न खाली
अपनी शरण में तू सेवा लगाले
ऊंचे भवन में रहने वाली
ऊंचे भवन में रहने वाली
ऊंचे भवन में रहने वाली
वंदन किया करेंगे हम साझ या सवेरे
वंदन किया करेंगे हम साझ या सवेरे
वंदन किया करेंगे हम साझ या सवेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
इतनी ही विनती है
तुमसे मतारी पार लगा देना नईया हमारी
पार लगा देना नईया हमारी
पार लगा देना नईया हमारी
पार लगा देना नईया हमारी
सर पे सदा छाव आँचल का
तेरे मांगे हे मईया ये आशु खेसारी
मांगे हे मईया ये आशु खेसारी
सब दूर कर दे मईया अज्ञान के अँधेरे
सब दूर कर दे मईया अज्ञान के अँधेरे
सब दूर कर दे मईया अज्ञान के अँधेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे
दर दर की खाके ठोकर आए है दर पे तेरे